DrData Logo
DrData Logo

Total 2547 medical words with hindi meaning are listed in Indian Medical Dictionary

Word English Meaning Hindi Meaning
Agenosomia   Congenital absence of the genital organs or their poor development and the protrusion of the intestine from an incompletely developed abdominal well  जननांगों का जन्मजात अभाव अथवा उनका अल्पविकसित होना तथा आँत का अपूर्ण विकसित उदर भित्ति से होकर बाहर को निकलना  
Agent   Something producing an effect  जो किसी प्रभाव को उत्पन्न करता है  
Ageusia, ageustia   Absence or partial loss of the sense of taste   स्वाद की अनुभूति का पूर्ण अथवा आंशिक अभाव 
Agger   A small eminence or elevation e.g. aggernasi, the ridge of the nose   एक छोटा उत्सेध या उत्थान (उभार) जैसा नाक का उभार (कंटीला अथवा खुरखुरा किनारा)  
Agglomerate  To form a mass   पिण्ड बनना  
Agglutinable   Capable of agglutination  समूहन के सक्षम  
Agglutinant   Agglutinin. Substance causing union by adhesion as in healing of a wound or an antibody produced in the body in response to stimulation by an antigen   समूहिका | वह पदार्थ जो चिपकाव के द्वारा जोड़ता है जैसे जख्म के भरने में होता है अथवा किसी प्रतिजन या एंटीजन की उत्तेजना के अनुक्रिया के फलस्वरूप शरीर में उत्पन्न प्रतिपिंड या एंटीबॉडी  
Agglutination   1. Aggregation into clumps, as of blood corpuscels when incompatible bloods are mixed 2. The adhesion in wound healing   1. गुच्छों में एकत्रित हो जाना जैसे दो असंयोज्य रक्तों को मिलने पर रक्त कोशिकाओं का गुच्छों के रूप में एकत्रित हो जाना 2. जख्म भरने में चिपकाव द्वारा सतहों के जुड़ने की क्रिया  
Agglutinative, agglutinator   Causing or capable of causing agglutination   गुच्छों के रूप में एकत्रित करने वाला अथवा ऐसा करने के लिए सक्षम  
Agglutinin  An antibody or a substance present in the serum of the blood which combining with its antigen causes the antigen elements to adhere to one another in clumps   रक्त सीरम में स्थित कोई एण्टीबॉडी या पदार्थ जो अपने एण्टीजन से मिलकर एण्टीजन तत्वों को एक दूसरे से चिपका कर गुच्छों के रूप में बना देता है. समूहिका|  
Agglutinogen   Any substance which stimulates the production of agglutinin, thereby acting as an antigen, e.g. agglutinogen Rh. Rh in specific substance called the Rh factor present in red blood cells of a large number of people. The person in whom it is present is called Rh+ (Rh positive), in whom it is absent, is called Rh (Rh negative). When the blood of a Rh+ (Rh positive) person is transfused to a Rh (Rh negative) person it produced an antibody anti-Rh, which on subsequent transfusion of Rh+ blood agglutiantes the red blood cells of the transfused blood   कोई भी पदार्थ जो एग्लुटिनिन के उत्पादन को प्रोत्साहित करता है, इस प्रकार एक एण्टीजन की भाँति कार्य करता है जैसे एग्लुटिनोजन आर एच | आर एच एक विशिष्ट पदार्थ है जो अधिकतर लोगों की लाल रक्त कोशिकाओं में विद्यमान रहता है तथा जिसे आर एच फैक्टर कहा जाता है जिस व्यक्ति में ये पाया जाता है उसे आर एच + (आर एच पॉजिटिव) तथा जिसमे ये नहीं होता उसे आर एच (आर एच निगेटिव) कहा जाता है | जब किसी आर एच + (आर एच पॉजिटिव) व्यक्ति का रक्त आर एच (आर एच निगेटिव) व्यक्ति में चढ़ाया जाता है तो यह एक एण्टीबॉडी एण्टी-आर एच उत्पन्न करता है जो भविष्य में आर एच रक्त चढाने पर , चढ़ाये गये रक्त की लाल रक्त-कोशिकाओं को गुच्छों के रूप में एकत्रित कर देता है, समूह्जन 
Agglutinophilic   Readily agglutinating   शीघ्र ही गुच्छों के रूप में एकत्रित हो जाने वाला  
Aggragate   To make more severe  अधिक तीव्र बनाना  
Aggregate   To cluster or to come together   गुच्छा बनाना अथवा पास-पास एकत्रित होना, समुच्चय  
Aggregation   Clustering or coming together of the substances as clustering of the blood cells especially the platelets or red blood cells   पदार्थों का गुच्छों के रूप में एकत्रित हो जाना अथवा उनका पास-पास हो जाना जैसे रक्त-कोशिकाओं का, विशेषकर प्लेटलेट्स या लाल रक्त-कोशिकाओं के गुच्छे बन जाना  
Aggressive   Having destructive and attacking   विनाशकारी एवं आक्रामक व्यवहार वाला  
Aggulutinogenic   Pertaining to the production of agglutinin; producing agglutinin   एग्लुटिनिन के उत्पादन से सम्बन्धित; एग्लुटिनिन उत्पन्न करने वाला  
Aging   The gradual structural changes occurring in the body with the passage of time. Growing old   समय व्यतीत होने के साथ-साथ शरीर में रचना सम्बन्धी परिवर्तन, वयोवृद्धि  
Agitation  Excessive physical activity   अत्यधिक शारीरिक सक्रियता, विलोडन  
Agitographia   Writing very rapidly   बहुत जल्दी-जल्दी बोलना  
Agitophasia   Agitolalia speaking very quickly   बहुत जल्दी-जल्दी बोलना  
Aglaucopsia, aglaukopsia   Green blindness   हरे रंग को न पहचानना  
Aglossia   Congenital absence of the tongue  जिव्हा का जन्मजात अभाव 
Aglossostomia   Congenital absence of the tongue and mouth opening   जिव्हा एवं मुख छिद्र का जन्मजात अभाव 
Aglutition   Inability to swallow   निगलने में अक्षमता  
Aglycemia   Absence of sugar in the blood   रक्त में शुगर का अभाव 
Aglycosuric   Free from glycosuria   शर्करामेह (पेशाब में शुगर का जाना) से रहित  
Agminated or agminate   Grouped in clusters   गुच्छों के समूहों में  
Agnathia   Congenital absence of the lower jaw   निचले जबड़े का जन्मजात अभाव 
Agnathus   A fetus without lower jaw   ऐसा भ्रूण जिसका निचला जबडा नही होता