DrData Logo
DrData Logo

Total 2547 medical words with hindi meaning are listed in Indian Medical Dictionary

Word English Meaning Hindi Meaning
Adrenoceptive   Concerning the sites in the organs or tissues which are acted upon by the adrenergic transmitters   अंगों अथवा ऊतकों के उन स्थानों से सम्बन्धित जिन पर एड्रिनालीन धर्मोत्तेजक (एड्रीनर्जिक) संचारकों द्वारा क्रिया होती है  
Adrenocortical  Pertaining to or arising from adrenal cortex   एड्रिनल ग्रन्थि के कोर्टेक्स से सम्बन्धित अथवा उत्पन्न होने वाला  
Adrenocortical hormones   The hormones produced by the adrenal cortex, collectively known as corticosteroids and are classified according to their chemical structure and biological activity into 3 main groups-Glucocorticoids (Cortisol, Corticosterone)which act mainly on carbohydrate metabolism, mineralocorticoids (aldosterone, dehydroepi. and rosterone) which affect the metabolism of the electrolytes sodium and potssium, and sex hormones (androgens, estrogens and progesterone) which are concerned with the reproduction and sexual development   एड्रिनल कोर्टेक्स के द्वारा उत्पन्न हार्मोन जिन्हें सामूहिक रूप से कोर्टिकोस्टैरोयड कहते है और जिन्हें उनकी रासयनिक सरंचना एवं जैव सक्रियता के अनुसार तीन मुख्य समूहों में वर्गीकृत किया गया है | ग्लूकोकोर्टिकोयड (कोर्टिसोल, कोर्टिकोस्टेरोने) जो मुख्यता कार्बोहायड्रेट चयापचय पर क्रिया करते है, मिनरलोकोर्टिकोयर्ड (एल्डोस्टेरोन, डीहाइड्रोपिएण्ड्रोस्टेरोन) जो इलेक्ट्रोलाइट सोडियम एवं पोटेशियम के चयापचय को प्रभावित करते है तथा लिंग हार्मोन (एण्ड्रोजन एवं प्रोजेस्टेरोन) जिनका सम्बन्ध जनन एवं लैगिक विकास से होता है |  
Adrenocorticotropic   Having a stimulating effect on the adrenal cortex   एड्रिनल-कोर्टेक्स पर उत्तेजित प्रभाव रखने वाला  
Adrenocorticotropic hormone, adrenocorticotropin  A hormone secreted by the anterior lobe of the pituitary gland which is necessary for the development and continued function of the adrenal cortex  पीयूष ग्रन्थि के अग्र खण्ड से स्त्रावित होने वाला एक जो हार्मोन जो एड्रिनल कोर्टेक्स के विकास एवं उसके निरन्तर कार्य करने के लिए आवश्यक होता है  
Adrenogenous   Arising from the adrenal gland   एड्रिनल ग्रन्थि से उत्पन्न होना वाला  
Adrenolytic   Preventing or inhibiting the action of the adrenergic nerves or interfering with the response of epinephrine   एड्रीनर्जिक तन्त्रिकाओं के कार्यों को रोकने अथवा उनमे कमी करने वाला या इपिनेफ्रीन की अनुक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाला  
Adrenomegaly   Enlargement of one or both adrenal glands   किसी एक अथवा दोनों एड्रिनल ग्रन्थियों का बड़ा हो जाना  
Adrenomimetic   Sympathicomimetic. Having the action similar to those resulting from stimulation of the sympathetic nervous system such as effects following the injection of epinephrine or adrenaline   अनुकम्पी तन्त्रिका तन्त्र के उद्दीपन के फलस्वरूप उत्पन्न प्रभावों के समान कार्य करने वाला जैसा कि असर इपिनेफ्रीन या एड्रिनालीन के इन्जैक्शन के बाद होता है | 
Adrenopathy   Any disease of the adrenal gland   एड्रिनल ग्रन्थि का कोई भी रोग  
Adrenopause   The age at which the activity of the adrenal glands ceases   वह आयु जिस्र पर एड्रिनल ग्रन्थियों की सक्रियता समाप्त हो जाती है  
Adrenotoxin  Any substance toxic to the adrenal glands   एड्रिनल ग्रन्थियों के लिए कोई भी विषैला पदार्थ  
Adrenotropic   Stimulating the adrenal glands   एड्रिनल ग्रन्थियों को उत्तेजित करने वाला  
Adsorb  To adhere other material on its surface   अपनी सतह पर अन्य पदार्थ को चिपका लेना, अधिशोषण करना  
Adsorbate   Anything which is absorbed   कोई भी वस्तु जो अधिशोषित होती है अर्थात दूसरे पदार्थ पर चिपकती है  
Adsorbent   A substance whcich adheres the particles of other materials on its surface   वह पदार्थ जो अन्य पदार्थों के कणों को अपनी सतह पर चिपकता है,. अधिशोषक  
Adsorption   Adherence of a substance to the surface of another substance   किसी पदार्थ का दूसरे पदार्थ की सतह पर चिपकना, अधिशोषण  
Adsternal   Near or toward the sternum  उरोस्थि या स्टर्नम के पास अथवा इसकी ओर  
Adterminal   Toward the extremity of any structure, as end of a nerve or muscle   किसी भी सरंचना की भुजा की ओर जैसे किसी नाड़ी अथवा पेशी की  
Adtorsion  Inward rotation of both the eyes, convergent squint   दोनों आखों का अन्दर की और घूम जाना, बीच में को ढेरना (दोनों आँख की पुतलीयाँ नाक के पास आ जाती है) 
Adult   Fully developed and mature person or organism   पूर्णतया विकसित एवं परिपक्व व्यक्ति अथवा जीव  
Adultary  Violation of the marriage-bed   व्यभिचार, पर स्त्री अथवा पर पुरुष गमन  
Adulterant   An impure and cheap substance used to add to a product for adulteration   मिलावट करने के लिए किसी बनाई गई वस्तु में मिलाया जाने वाला अशुद्ध एवं सस्ता पदार्थ  
Adulteration   Adding of an impure and cheap substance to a product to cheat admixture   ठगने के लिए किसी बनाई गई वस्तु में अशुद्ध एवं सस्ते पदार्थ को मिलाना, मिलावट  
Advancement   To detach a muscle or a tendon by surgery and to reattach it to a place away from the point of detachment   किसी पेशी अथवा कण्डरा को शल्य क्रिया द्वारा पृथक कर देना तथा इसे पृथ्क्करण के बिन्दु से दूर किसी स्थान पर पुन:संलग्न कर देना  
Adventitia   The outermost coat of an organ or structure, such as the tunica adventitia or outer coat of an artery   किसी अंग अथवा संरचना का सबसे बाहर का स्टार जैसे किसी धमनी का बाह्य स्तर ट्यूनिका एडवे एड वे एड्वेंटीशिया  
Adventitous   1. Situated at an abnormal place 2. Acquired or accidental, not hereditary or natural   1. असामान्य स्थान पर स्थित, अपस्थानिक 2. उपार्जित अथव दुर्घटनाजनक, प्राकृतिक अथवा अनुवांशिक नहीं  
Adynamia   Debility   कमजोरी  
Adynamic   Pertaining to adynamia   कमजोरी से सम्बन्धित, कमजोर  
Adynatus   Sicky  रोगी, बीमार